Posts

CORONA ko Samajhna

भारत की जनसंख्या = 135 करोड़ यदि प्रतिदिन 1 लाख व्यक्तियों की covid-19 संक्रमण की जाँच की जाए तो 13500 दिन या लगभग 37 साल लगेंगे 135 करोड़ लोगों की जांच करने में और इतने समय मे भारत पूरी तरह कोरोना से खत्म हो चुकेगा।  अब यदि हम इस टेस्टिंग को 10 लाख व्यक्ति प्रतिदिन भी कर दें तो भी 1350 दिन अर्थात लगभग पौने 4 साल लग जाएंगे 135 करोड़ लोगों की टेस्टिंग करने में और इतना समय भी पर्याप्त है देश को खत्म होने में। छोटी सी बात समझ नही आ रही तो अमेरिका को देख लो । लॉक डाउन को अंडर एस्टीमेट करके ,टेस्टिंग पर जोर देने का नतीजा , 30 लाख से ज्यादा टेस्टिंग करने के बाद भी लगभग 45 000 नागरिकों की मौत हो चुकी है और लगभग 7 लाख से ऊपर लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं ।  इसमें लॉक डाउन के साथ ट्रेसिंग ,टेस्टिंग दोनों शामिल है । बिना लॉक डाउन किये ,इतनी बड़ी आबादी को कोरोना से बचना असंभव है । इसलिए सरकार के सभी निर्देशो का पालन करे और ज्यादा से ज्यादा अपने *घर मे रहकर*  *देश को बचाने की सेवा करो । 19 फरवरी Total केस:- 3 19 मार्च Total केस:- 198 22 अप्रैल को :- 19000 से भी अधिक और आप हम सोच रहे हैं कि तीन मई के

चीन के कोरोना वायरस से भारत को डरने की कितनी ज़रूरत

चीन में फैले कोरोना वायरस (जिसे वुहान वायरस भी कहा जा रहा है) को लेकर अब भारत में भी सतर्कता बरती जाने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. चीन और हांगकांग से लौटे यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी. यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले सेल्फ़ रिपोर्टिंग फ़ॉर्म भरना होगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार देश के सात हवाई अड्डों पर सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. मंत्रालय का कहना है कि वे इन सभी हवाई अड्डों के संपर्क में हैं ताकि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जा सके.इसके साथ ही इन सभी हवाई अड्डों पर उद्घोषणा में भी वायरस को लेकर सूचना दी जा रही है. ख़तरा इसलिए भी अधिक बढ़ गया है क्योंकि ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी जा सकता है. चीन में इस वायरस की वजह से अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 440 हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस संदर्भ में आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में